मध्यभारत प्रांत में कुल ६०६ संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं | यह संस्कार केंद्र पिछडी एवं सेवा बस्तिओं में नि:शुल्क चलाये जाते है | शिक्षा के माध्यम से सेवा बस्तिओं में सामाजिक समरसता एवं संस्कारों के माध्यम से परिवर्तन आ रहा है |
विशेष - सरस्वती शिशु मंदिर हरदा विद्यालय द्वारा २७ संस्कार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है |
प्रांतीय योजनानुसार संस्कार केंद्र की दर्शन कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी जिसमें कुछ स्थानों पर उल्लखेनीय कार्यक्रम हुए | रायसेन जिले में बेगमगंज में ७०० अभिभावक कार्यक्रम में सहभागी हुए | देवास, खरगौन, हरदा, टिमरनी के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही | शिवपुरी, अशोकनगर के केन्द्रों में समिति परिवार एवं विद्यालय परिवार सहभागी हुए |