शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए २५ वर्ष पूरे होने पर वर्ष २०११-१२ को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प किया है. इस निमित्त ७ सितम्बर को वनवासी अक्षय निधि का संग्रह किया जायेगा. इस निधि के माध्यम से १५०० एकल विद्यालय, १५ आवासीय छात्रावास एवं ५० वनवासी पूर्ण विद्यालयों का विस्तार किया जायेगा.