भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है | उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवास, भोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था की गई है |
वनवासी ग्राम विकास पर आधारित, सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक गतिविधिओं का केंद्र है | जनजातीय छात्रावास, जैविक कृषि प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, गौ मंदिर इसी श्रृंखला की एक कड़ी है छात्रावास में ४० वनवासी भैया निःशुल्क अध्यनरत् हैं , गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रणाली से भैयाओं का सर्वांगीर्ण विकास करने में, अच्छे नागरिक गढ़ने में उनमें स्वाभिमान जाग्रत करने में हम सब प्रयासरत् हैं|
Brochure Topमध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर वनवासी बालिकाओं के लिए निशुल्क छात्रावास १ जुलाई २०११ से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी २५ बालिकाओं की शिक्षा का प्रबंध किया गया है |
Brochure Topमोटर बाइंडिंग, बिजली फिटिंग, सिलाई, बुक बाइंडिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, झाड़ू निर्माण, औषधी निर्माण, कृषि बागवानी आदि का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है | छात्रावास में ४० बालकों की शिक्षा का प्रबंध किया गया है.
Brochure Topमध्यप्रदेश के बैतुल जिला में भैसदेही विकासखंड में वनवासी बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास १ जुलाई २०११ से प्रारम्भ किया गया है | जिसमे अभी २५ बालकों की शिक्षा का प्रबंध किया गया है | Brochure Top